इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें आए दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस टूर्नामेंट का 21वां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल और नॉर्थन सुपरचार्जर्स के बीच खेला गया था जिसमें मैनचेस्टर की टीम ने 23 रनों से जीत हासिल की। ओरिजिनल के सलामी बल्लेबाज़ फिल साल्ट ने 55 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया, लेकिन इस मैच में जिस तरह से वह आउट हुए उसे देखकर बैटर भी हैरान रह गए थे।
दरअसल, इस मुकाबले में फिल साल्ट ने 25 बॉल पर 55 रनों की पारी खेली जिसके दौरान उनके बैट से 3 चौके और 5 छक्के देखने को मिले। फिल साल्ट का स्ट्राइक रेट 220 का था और वह काफी खतरनाक नज़र आ रहे थे। लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक ने फील्डिंग करते हुए उनका एक शानदार कैच लपका जिसके कारण बल्लेबाज़ को निराश ही पवेलियन वापस लौटना पड़ा।
यह घटना मैनचेस्टर की पारी के 46वीं गेंद पर घटी। फिल साल्ट आक्रमक अंदाज में रन बना रहे थे और डेविड विसे गेंदबाज़ी पर थे। डेविड ने साल्ट से गेंद दूर फेंकने का प्रयास किया, लेकिन साल्ट ने भी कदमों का इस्तेमाल करते हुए पावरफुट शॉट खेला। यह गेंद काफी तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रहा था, लेकिन तभी 23 साल के हैरी ब्रूक ने अपनी फिटनेस का प्रमाण दिया और भागकर सामने की तरफ ड्राइव लगाते हुए एक मुश्किल कैच आसानी से पकड़ लिया।
Superman?
— The Hundred (@thehundred) August 21, 2022
Nope, that's Harry Brook #TheHundred pic.twitter.com/M4H3HW2fwi