कुत्ते के बाद Eagle ने भी रोका क्रिकेट, इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डरे; देखें VIDEO
IND vs AUS ODI: भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे के दौरान मैदान पर कुत्ते और ईगल की वजह से गेम रोकना पड़ा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीतकर मैच और सीरीज दोनों ही अपने नाम कर ली। इस मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, तीसरे वनडे के दौरान अचानक खतरनाक शिकारी ईगल मैदान में घुस आया जिसके कारण मैच थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा।
यह घटना भारतीय इनिंग के दौरान घटी। मार्कस स्टोइनिस गेंदबाज़ी कर रहे थे और हार्दिक पांड्या स्ट्राइक पर थे। इसी बीच अचानक एक ईगल उड़ता हुआ आया और उसने तेजी से मैदान में बैठे एक कीड़े का शिकार कर लिया। इस दौरान यह घटना देखकर मार्कस स्टोइनिस और हार्दिक पांड्या पूरी तरह हैरान नज़र आए।
Trending
Eagle is coming denno pattukuni yegiringggg
— (@avi8991) March 22, 2023
Eagle on field #INDvAUS pic.twitter.com/zIGM5Ti6Sh
बता दें कि चेन्नई वनडे के दौरान सिर्फ ईगल ने ही मैदान पर एंट्री नहीं मारी बल्कि कुत्ते ने भी मैदान में घुसकर खेल को रोका। ऑस्ट्रेलियाई इनिंग के दौरान एक कुत्ते ने मैदान पर ग्राउंड सिक्योरिटी को खूब दौड़ाया। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी कुत्ते को पकड़ने की कोशिश करते दिखे जिसके कारण यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
Lots of noise at #Chepauk during the cricket match.
— Srinivasa Ramanujam (@srinivasjam) March 22, 2023
And, some naai-s too.
A dog disrupts play at the #INDvsAUS match in #Chennai. pic.twitter.com/jtLRkZMYGj
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब मैदान पर किसी जानवर या पक्षी की वजह से गेल रोकना पड़ा हो। इससे पहले सांप और मधुमक्खी के कारण भी क्रिकेट के गेम को कई बार रोका गया है। बात करें अगर भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की तो इस सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की और लगातार दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।