ICC Women World Cup 2022: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार (10 मार्च) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे ही ओवर में मैदान पर भारतीय महिलाओं की चुस्ती- फुर्ती देखने को मिली, जिसके चलते न्यूजीलैंड की सलामी बेटर सूजी बेट्स को पवेलियन लौटना पड़ा था।
न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है। इस मैच में कैप्टन मिताली राज ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद पूजा वस्त्राकर ने मैच के तीसरे ही ओवर के दौरान अपनी फिटनेस का प्रमाण देते हुए सूजी बेट्स को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, झूलन गोस्वामी के दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर सूफी डिवाइन ने ऑफ साइड की तरह हल्के हाथों से शॉट खेला था, जिसके बाद दोनों ही कीवी खिलाड़ी एक रन चुराने की कोशिश में 22 गज की पट्टी पर दौड़ पड़े, लेकिन इसी बीच पूजा वस्त्रकार ने मैदान पर चीते जैसी फुर्ती दिखाई और बॉल को कलेक्ट करते हुए एक हाथ से ही थ्रो कर दिया। पूजा का यह रॉकेट थ्रो एक दम तेज तर्रार और सटीक था, जिस वजह से सूजी बेट्स के स्ट्राइकर एंड तक पहुचंने से पहले ही गिल्लियां उड़ गई और उन्हें आउट होकर निराश पवेलियन लौटना पड़ा।