Suryakumar Yadav Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का नवां मुकाबला बीते शनिवार, 29 मार्च को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम गुजरात टाइटंस ने एक आसान 36 रनों की जीत हासिल की। इसी बीच मैदान पर एक दुर्घटना भी घटी। दरअसल, MI की बैटिंग के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के सिर पर एक तेज तर्रार बाउंसर लगा जिसे देखकर सभी की सांसे अटक गई।
ये घटना मु्ंबई इंडियंस की इनिंग के 14वें ओवर में घटी। सूर्यकुमार यादव काफी अच्छी लय में बैटिंग कर रहे थे और 23 बॉल पर 45 रन ठोक चुके थे। इसी बीच गुजरात टाइटंस के कैप्टन शुभमन गिल ने अपने गन गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को अटैक पर लगाया। यहां प्रसिद्ध कृष्णा ने एक घातक बाउंसर डालते हुए SKY को परेशान करने की कोशिश की जिस पर वो शॉट खेलने के चक्कर में बॉल हेलमेट पर खा बैठे।
जैसे ही ये बॉल सूर्यकुमार यादव के सिर पर लगी मानो उनके लिए अंधेरा छा गया। वो तुरंत जमीन पर गिर गए, जिसे देखकर उनकी पत्नी देविशा की तो सांसे ही अटक गई। ऐसे में तुंरत मेडिकल टीम ग्राउंड पर सूर्यकुमार यादव की मदद करने आई। राहत की बात ये रही कि SKY थोड़ी ही देर पर फिर से खड़े हो गए और बैटिंग करने के लिए तैयार नज़र आए। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 28 बॉल पर 48 रनों की पारी खेली। आप नीचे इस घटना का वीडियो देख सकते हो।
— kuchnahi123@12345678 (@kuchnahi1269083) March 29, 2025