प्रसिद्ध हुए कृष्णा, खुद कैच लपककर झुका दिए मोईन अली के कंधे; देखें VIDEO
इंग्लिश कंडिशन में भारतीय तेज गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड के 10 विकेट चटकाए है। इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने मोईन अली का विकेट झटका है।
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय गेंदबाज़ों ने इंग्लिश टीम की बल्लेबाज़ी लाइनअप को ताश के पत्तों की तरह उड़ा कर रख दिया है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी इंग्लिश बल्लेबाज़ों पर खुब बरसी, लेकिन इन दो दिग्गजों के बीच युवा कृष्णा भी अपनी छाप छोड़ने में पीछे नहीं रहे।
26 साल के प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 26 रन खर्च और टीम के लिए एक बड़ी सफलता हासिल की। कृष्णा ने बुमराह और शमी के दिन पर मोईन अली का विकेट चटकाया और यह साबित कर दिया कि वह भारतीय टीम के लिए सही मायनों में बड़ी खोज है। इस युवा गेंदबाज़ ने मोईन का कैच खुद लपका और फैंस की वाहवाही लूट ली। इस दौरान इंग्लिश बल्लेबाज़ कंधें झुकाए नज़र आया।
Trending
दरअसल, विकेटो के पतझड़ के बीच मोईन अली कप्तान जोस बटलर के साथ एक साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच पारी के 14वें ओवर में उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ एक चौका भी जड़ा, लेकिन इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ को फंसाया और बॉलिंग फॉलो थ्रू के बीच ही एक शानदार कैच लपक लिया।
— Bleh (@rishabh2209420) July 12, 2022
बुमराह, शमी और कृष्णा की तिगड़ी ने चटकाई इंग्लैंड की 10 विकेट
गौरतलब है कि इस मैच में तेज गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लिश कंडिशन का खुब फायदा उठाया और कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने के फैसलो को 100 प्रतिशत सही साबित किया।
जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवर में इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं मोहम्मद शमी ने अपनी रफ्तार और स्विंग के दम पर 3 विकेट झटके। प्रसिद्ध कृष्णा ने 5 ओवर किए जिसमें उन्हें 1 सफलता मिली।