Advertisement

Travis Head के उड़ गए तोते, 23 साल के Prince की रफ्तार ने ऐसे तोड़ा गुरुर; देखें VIDEO

IPL 2025 के 7वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के यंग पेसर प्रिंस यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement
Travis Head के उड़ गए तोते, 23 साल के Prince की रफ्तार ने ऐसे तोड़ा गुरुर; देखें VIDEO
Travis Head के उड़ गए तोते, 23 साल के Prince की रफ्तार ने ऐसे तोड़ा गुरुर; देखें VIDEO (Watch Prince Yadav Bowled Travis Head)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 28, 2025 • 10:44 AM

IPL 2025 में बीते गुरुवार, 27 मार्च को टूर्नामेंट का 7वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां मेहमान टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 191 रनों का लक्ष्य महज़ 16.1 ओवर में हासिल करके 5 विकेट से धूल चटाई। इसी बीच 23 साल के एक यंग गन गेंदबाज़ प्रिंस यादव (Prince Yadav) ने गोली की रफ्तार से बॉल डिलीवर करके ट्रेविस हेड (Travis Head) को क्लीन बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 28, 2025 • 10:44 AM

प्रिंस यादव का ये शानदार गेंद सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिला जो कि प्रिंस के लिए मुकाबले का पहला ओवर था। यहां जब वो तीसरी गेंद डाल रहे थे तब उनके सामने ट्रेविस हेड आए। ये घातक बल्लेबाज़ तूफानी अंदाज में रन बना रहा था और 27 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 47 रन जड़ चुका था। हालांकि इसके बावजूद प्रिंस उनसे बिल्कुल भी नहीं घबराए और उन्होंने स्टंप्स को टारगेट करते हुए एक फुल और स्ट्रेट बॉल डिलीवर की।

ये बॉल देखकर ट्रेविस हेड की मानो आंखें चमक गई और उन्होंने खड़े-खड़े छक्का मारने के लिए जोरदार अंदाज में बल्ला घूमा दिया। हालांकि यहां पर ही वो गलती कर बैठे। दरअसल, प्रिंस की ये बॉल पिच से टकराने के बाद काफी तेजी से बैटर की तरफ गई जिस वज़ह से वेल सेट ट्रेविस हेड भी बॉल को बैट से कनेक्ट नहीं कर पाए। इसके बाद होना क्या था, ये बॉल सीधा स्टंप्स पर लगा और मिडिल और लेग स्टंप जमीन से उड़कर सीधा नीचे गिर गया। यही वज़ह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे आप नीचे देख सकते हो। गौरतलब है कि ये प्रिंस का आईपीएल में पहला विकेट है।

आपको बता दें कि 23 साल के प्रिंस ने SRH के मजबूत बैटिंग लाइनअप के सामने पूरे मैच में ही गज़ब गेंदबाज़ी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इतना ही नहीं, इसी बीच उन्होंने हैदराबाद के सबसे घातक बैटर्स में से एक हेनरिक क्लासेन को भी रन आउट किया जो कि 17 बॉल पर 2 चौके और 1 छक्का के दम पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे।  

ऐसा रहा मैच का हाल

बात करें इस मुकाबले की तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजीव गांधी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद SRH की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाने में कामियाब रही। शार्दुल ठाकुर ने सुपर जायंट्स के लिए 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए निकोलस पूरन ने 26 बॉल पर 6 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए 70 रन जड़े, वहीं मिचेल मार्श ने 31 बॉल पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रनों पारी खेली। इसके दम पर सुपर जायंट्स ने महज़ 16.1 ओवर में सिर्फ 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और जीत प्राप्त कर ली।

Advertisement

Advertisement
Advertisement