4,4,4: पृथ्वी शॉ ने लगाई चौके की हैट्रिक, आवेश के ओवर में खूब बटोरे रन, देखें VIDEO
LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ अपनी फॉर्म में लौटते नज़र आ रहे हैं। लखनऊ के खिलाफ इस बल्लेबाज़ ने 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली है।
आईपीएल 2022 का 15वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद डीसी की सलामी जोड़ी (पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर) ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। इसी बीच टीम के स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते नज़र आए, जिसके दौरान उन्होंने अपनी टीम के पुराने साथी खिलाड़ी आवेश खान के ओवर में चौकों की हैट्रिक लगा दी। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस सीज़न पृथ्वी शॉ बेरंग नज़र आ रहे थे, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने पहले ओवर से ही अपने इरादे साफ कर दिए थे। इस मैच में पृथ्वी ने आउट होने से पहले 9 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 61 रनों की पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने लगभग सभी गेंदबाज़ों के ओवर में रन लूटे। पृथ्वी का सामना पारी के चौथे ओवर में आवेश से हुआ और उन्होंने इस ओवर में चौकों की बरसात करते हुए 13 रन बटोरे।
Trending
आवेश ने ओवर की पहली बॉल पर पृथ्वी का खामोश रखा, लेकिन इसके बाद वह पृथ्वी के बल्ले को रोक नहीं सके। पृथ्वी ने अगली तीनों बॉल पर एक के बाद एक चौके लगाते हुए पूर 12 रन बनाए। हालांकि इसके बाद आवेश ने वापसी की और ओवर की अंतिम दो बॉल पर सिर्फ एक रन ही खर्चा। बता दें कि दो युवा खिलाड़ियों की इस जंग ने फैंस का काफी मनोरंजन किया, जिस वज़ह से अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
गौरतलब है कि बीते समय में पृथ्वी शॉ भारतीय टीम में भी अपनी जगह बना पाने में नाकाम साबित हुए हैं, लेकिन इस पारी के बाद अब उन्हें आत्मविश्वास जरूर मिला होगा। पृथ्वी शॉ की पारी सिर्फ इस बल्लेबाज़ के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के लिए भी अच्छे संकेत हैं, क्योंकि इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।