Priyansh Arya Video: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के यंग ओपनर बैटर प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने बीते मंगलवार, 8 अप्रैल को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ महज़ 42 गेंदों पर 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसी बीच उन्होंने बेबी मलिंगा मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) की भी भयंकर सुताई की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना PBKS की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। 24 वर्षीय प्रियांश पंजाब के लिए एक छोर संभालकर तेजी से रन बना रहे थे और 35 बॉल पर 80 रन ठोक चुके थे। ऐसे में CSK के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ ने बेबी मलिंगा मथीशा पथिराना को अटैक पर लगाने का फैसला किया। यहां वो अपना पहला ही ओवर करने आए थे जिस पर ही प्रियांश आर्य ने उन्हें टारगेट कर दिया।
शशांक सिंह ने प्रियांश को पथिराना की पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक दे दी थी जिसके बाद मैदान पर प्रियांश का धमाल देखने को मिला। इस यंग बैटर ने बेबी मलिंगा को ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर एक के बाद एक लगातार तीन छक्के जड़े और फिर पांचवीं गेंद पर एक ऐज का चौका जड़ते हुए अपना आईपीएल में पहला शतक पूरा कर लिया। आप नीचे ये वीडियो देख सकते हो।
I.C.Y.M.I
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
Priyansh Arya graced the home crowd with his effortless fireworks
Updates https://t.co/HzhV1Vtl1S #TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/7JBcdhok58