Advertisement

SA20 में फिर हुआ गज़ब, अब डी कॉक का अजीबोगरीब कैच आउट हुआ वायरल; देखें VIDEO

SA20 के एक मैच में क्विंटन डी कॉक अजीबोगरीब तरीके से कैच आउट हुए जिसे देखकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी और कमेंटेटर्स तक हैरान रह गए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 29, 2024 • 12:47 PM
SA20 में फिर हुआ गज़ब, अब डी कॉक का अजीबोगरीब कैच आउट हुआ वायरल; देखें VIDEO
SA20 में फिर हुआ गज़ब, अब डी कॉक का अजीबोगरीब कैच आउट हुआ वायरल; देखें VIDEO (Quinton de Kock)
Advertisement

साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जिसका 22वां मुकाबला डरबन सुपर जायंट्स और पार्ल रॉयल्स के बीच किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में बीते रविवार (28 जनवरी) को खेला गया था। इस मैच में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) अजीबोगरीब तरीके से कैच आउट हुए जिसे देखकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी और कमेंटेटर्स तक हैरान रह गए। यही वजह है इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये घटना सुपर जायंट्स की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। डी कॉक के सामने स्पिनर ब्योर्न फोर्टुइन गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर डी कॉक घुटने पर बैठकर बड़ा शॉट जड़ना चाहते थे, लेकिन इसी बीच फोर्टुइन ने एक धीमी गेंद की जिस पर डी कॉक थोड़ा जल्दी शॉट खेल बैठे। यहां डी कॉक के बैट का किनारा बॉल से टकराया और फिर सीधा बॉल गेंदबाज़ के हाथों में चली गई।

Trending


हंसी नहीं रोक पाया गेंदबाज़

ये सब देखकर मैदान पर मौजूद सभी हैरान रह गए। एक समय किसी को अंदाजा ही नहीं था कि अभी हुआ क्या। विकेटकीपर जोस बटलर तो हवा में गेंद को ढूंढ़ते नजर आए, लेकिन डी कॉक और गेंदबाज़ फोर्टुइन को ये पता था कि गेंदबाज़ ने गेंद को लपक लिया और अब बल्लेबाज़ की पारी यही पर खत्म हो गई है। इस वजह से जहां एक तरफ डी कॉक निराश दिखे, वहीं दूसरी तरफ फोर्टुइन अपनी मुस्कान नहीं रोक सके और मुंह पर हाथ रखकर हंसते कैमरे में कैद हुए।

मैच का हाल

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो डरबन सुपर जायंट्स ने किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 208 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ ब्रीत्जके (78) और हेनरिक क्लासेन (50) ने धमाकेदार पारी खेली। इसके जवाब में पार्ल रॉयल्स की टीम सिर्फ 13.2 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और महज 83 रन बनाकर ये मैच 125 रनों के बड़े अंतर से हार गई।


Cricket Scorecard

Advertisement