साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जिसका 22वां मुकाबला डरबन सुपर जायंट्स और पार्ल रॉयल्स के बीच किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में बीते रविवार (28 जनवरी) को खेला गया था। इस मैच में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) अजीबोगरीब तरीके से कैच आउट हुए जिसे देखकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी और कमेंटेटर्स तक हैरान रह गए। यही वजह है इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना सुपर जायंट्स की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। डी कॉक के सामने स्पिनर ब्योर्न फोर्टुइन गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर डी कॉक घुटने पर बैठकर बड़ा शॉट जड़ना चाहते थे, लेकिन इसी बीच फोर्टुइन ने एक धीमी गेंद की जिस पर डी कॉक थोड़ा जल्दी शॉट खेल बैठे। यहां डी कॉक के बैट का किनारा बॉल से टकराया और फिर सीधा बॉल गेंदबाज़ के हाथों में चली गई।
हंसी नहीं रोक पाया गेंदबाज़