R. Ashwin Batting Practice Video: रविचंद्रन अश्विन लंबे समय से वॉइट बॉल क्रिकेट से दूर थे, लेकिन एशिया कप के दौरान अचानक अक्षर पटेल चोटिल हुए और अब आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) से पहले अश्विन भारतीय टीम की स्कीम ऑफ थिंग्स में आ चुके हैं। यही वजह है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में अचानक अश्विन को मौका मिला है। अश्विन से भारतीय टीम एक 3D प्लेयर की उम्मीद कर रही है जिस वजह से अश्विन भी देर रात तक नेट्स में पसीना बहाते नजर आए हैं।
जी हां, मोहाली वनडे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आसानी से 5 विकेट से हराकर जीता। अश्विन को यहां गेंदबाजी तो मिली, लेकिन बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बीच उन्हें मैदान पर उतरकर बैटिंग करने का मौका नहीं मिला। यही वजह है अश्विन ने मैच खत्म होने के बाद बैटिंग प्रैक्टिस करने का फैसला किया। सोशल मीडिया पर अश्विन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह देर रात करीब 10 बजे तक बैटिंग प्रैक्टिस करके पसीना बहाते देखे जा सकते हैं।
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) September 22, 2023
बता दें कि भारतीय टीम के इस अनुभवी गेंदबाज ने साल 2022 में अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेला था। हालांकि वह भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट और देश के अंदर खेली जा रही आईपीएल और TNPL जैसी टी20 लीग खेल रहे थे। ऐसे में अश्विन के कमबैक पर दुनिया की निगाहें थी। अश्विन ने भी किसी को अपनी गेंदबाजी से निराश नहीं किया और अपने कोटे के 10 ओवर में 47 रन देकर एक विकट चटकाया।