Advertisement

World Cup में खेलेंगे अश्विन! मोहाली वनडे के बाद देर रात बैटिंग प्रैक्टिस करके बहाया पसीना; देखें VIDEO

मोहली वनडे के बाद रविचंद्रन अश्विन देर रात तक बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 23, 2023 • 11:11 AM
World Cup में खेलेंगे अश्विन! मोहली वनडे के बाद देर रात बैटिंग प्रैक्टिस करके बहाया पसीना; देखें VID
World Cup में खेलेंगे अश्विन! मोहली वनडे के बाद देर रात बैटिंग प्रैक्टिस करके बहाया पसीना; देखें VID (Ravichandran Ashwin)
Advertisement

R. Ashwin Batting Practice Video: रविचंद्रन अश्विन लंबे समय से वॉइट बॉल क्रिकेट से दूर थे, लेकिन एशिया कप के दौरान अचानक अक्षर पटेल चोटिल हुए और अब आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) से पहले अश्विन भारतीय टीम की स्कीम ऑफ थिंग्स में आ चुके हैं। यही वजह है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में अचानक अश्विन को मौका मिला है। अश्विन से भारतीय टीम एक 3D प्लेयर की उम्मीद कर रही है जिस वजह से अश्विन भी देर रात तक नेट्स में पसीना बहाते नजर आए हैं।

जी हां, मोहाली वनडे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आसानी से 5 विकेट से हराकर जीता। अश्विन को यहां गेंदबाजी तो मिली, लेकिन बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बीच उन्हें मैदान पर उतरकर बैटिंग करने का मौका नहीं मिला। यही वजह है अश्विन ने मैच खत्म होने के बाद बैटिंग प्रैक्टिस करने का फैसला किया। सोशल मीडिया पर अश्विन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह देर रात करीब 10 बजे तक बैटिंग प्रैक्टिस करके पसीना बहाते देखे जा सकते हैं।

Trending


बता दें कि भारतीय टीम के इस अनुभवी गेंदबाज ने साल 2022 में अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेला था। हालांकि वह  भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट और देश के अंदर खेली जा रही आईपीएल और TNPL जैसी टी20 लीग खेल रहे थे। ऐसे में अश्विन के कमबैक पर दुनिया की निगाहें थी। अश्विन ने भी किसी को अपनी गेंदबाजी से निराश नहीं किया और अपने कोटे के 10 ओवर में 47 रन देकर एक विकट चटकाया।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा यह साफ कर चुके हैं कि अगर अक्षर पटेल वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाते तो ऐसे में उनकी जगह जिस भी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा वह उससे एक हरफनमौला खिलाड़ी होने की उम्मीद कर रहे हैं। यानी वह खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ-साथ बैटिंग करते हुए कुछ रन भी बना सके। यही वजह है अश्विन दिन-रात अपनी बल्लेबाजी में निखार लाने की कोशिश कर रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement