भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को हराकर सुपर-12 का अपना आखिरी मुकाबला जीत लिया है। इस मैच में भारतीय टीम को 71 रनों से बड़ी जीत मिली जिसके बाद ग्रुप 2 में ब्लू आर्मी टॉप पर पहुंच गई। मुकाबले के दौरान भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया और जिम्बाब्वे को महज़ 115 रनों पर ही ढेर कर दिया। मैच में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए, जिसके दौरान उन्होंने एक खिलाड़ी को ऐसे भी आउट किया जिसे देखकर वह खुद भी यकीन नहीं कर सके और अपना चेहरा छुपाते कैमरे में कैद हुए।
यह घटना जिम्बाब्वे की पारी के 16वें ओवर में घटी। रिजर्ड नगारवा बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन ने 84Kph की स्पीड से धीमी गेंद फेंकी। इस गेंद को पिच पर पड़कर बिल्कुल भी उछाल नहीं मिला जिसके कारण नगारवा गेंद को अपने बैट से टच भी नहीं कर सके। यह गेंद बल्लेबाज़ को बीट करते हुए सीधा विकेट पर जाकर लगी जिसके बाद एक तरफ नगारवा आउट होकर हैरान दिखे, वहीं दूसरी तरफ अश्विन भी अपना मुंह हाथों से छुपाते कैमरे में कैद हुए।
इस मैच में अश्विन ने रिचर्ड नगारवा को आउट करने के अलावा वेलिंगटन मसकदज़ा और रयान बर्ल का विकेट भी हासिल किया। अपने कोटे के चार ओवरों में अश्विन ने महज़ 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए जिसके दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.50 का रहा।