आईपीएल 2022 में शुक्रवार (15 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराकार दो महत्वपूर्ण अंक प्राप्त कर लिए हैं। इस मैच के हीरो राहुल त्रिपाठी रहे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने मैदान में आकर ऐसी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की, जिसके दम पर हैदराबाद ने केकेआर के हाथों से जीत अपने पाले में छिंच ली।
इस मैच में राहुल त्रिपाठी ने 37 बॉल का सामना करते हुए 71 रनों की धुंआधार पारी खेली। इस दौरान राहुल ने लगभग 192 के स्ट्राइकरेट से बल्लेबाज़ी करते हुए चार चौके और छह छक्के लगाए। अपनी पारी के दौरान राहुल ने लगभग केकेआर के हर गेंदबाज़ के ओवर में खुब रन बनाए और इसी बीच मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी राहुल त्रिपाठी का शिकार हुए। राहुल त्रिपाठी ने वरुण चक्रवर्ती के एक ओवर में चार बॉल का सामना करते हुए 17 रन ठोक दिए थे।
दरअसल ये घटना हैदराबाद की पारी के 8वें ओवर की है। इस ओवर की दूसरी बॉल पर राहुल और वरुण का आमना-सामना हुआ, जिसके बाद इस बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की बॉल पर लगातार ही बड़े शॉट खेले। राहुल ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की दूसरी बॉल पर चौका लगाया, जिसके बाद अगली दो बॉल पर दो बड़े छक्के देखने को मिले। वरुण ने अपने इस ओवर में कुल 18 रन खर्चे थे, जिनमें से 17 राहुल त्रिपाठी ने बनाए थे।