आईपीएल 2022 का पहला एलिमिनेटर मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीता था जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की टीम ने अपना पहला विकेट महज़ 4 रनों के स्कोर पर ही गंवा दिया। लेकिन इसके बाद रजत पाटिदार ने टीम को मुश्किलों से उभारा और तूफानी अंदाज में शतकीय पारी खेली। इसी बीच पाटिदार क्रुणाल पांड्या पर भी जमकर बरसे जिसके दौरान गौतम गंभीर काफी गंभीर नज़र आए।
ये घटना आरसीबी के पावरप्ले के आखिरी ओवर की है। लखनऊ के गेंदबाज़ काफी सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाज़ी कर रहे थे, ऐसे में पाटिदार ने क्रुणाल के खिलाफ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाज़ी करके ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने का फैसला किया।
क्रुणाल के ओवर की दूसरी गेंद पर पाटिदार को स्ट्राइक मिली, जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक बड़े शॉट खेले और इस ओवर से पूरे 20 रन प्राप्त किए। रजत ने क्रुणाल की दूसरी गेंद और तीसरी गेंद पर एक के बाद एक दो चौके मिड ऑन की तरफ जड़े। वहीं चौथी गेंद पर लॉग ऑन की दिशा में हवाई फायर के जरिए छक्का लगा दिया।