मास्टर माइंड अश्विन ने टेके घुटने, करामाती खान ने तीन गेंदों तक अपने इशारों पर नचाया; देखें VIDEO
राजस्थान रॉयल्स की टीम गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ों के सामने संघर्ष करती दिखी। राशिद ने तीन विकेट चटकाए और आरआर की पूरी टीम महज 118 रनों पर सिमट गई।
राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट खेल के मास्टर माइंड माने जाते हैं। अश्विन मैदान पर काफी दिमाग लगाकर विपक्षी खिलाड़ियों को परेशान करते हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शुक्रवार (5 मई) को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में GT के गेंदबाज़ राशिद खान ने अश्विन को खूब परेशान किया। अपनी चतुराई से दूसरों को फंसाने वाले अश्विन यहां राशिद के सामने बेबस नज़र आए।
दरअसल, यह घटना राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के 8वें ओवर में घटी। अश्विन के सामने राशिद खान थे। यहां पहली गेंद पर करामाती खान ने अपनी गुगली पर अश्विन को चकमा दिया। इसके बाद अगली गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक रन लिया, लेकिन चौथी गेंद पर एक बार फिर वह राशिद के सामने आ गए। यहां से राशिद ने अपना खेल खेला।
Trending
राशिद ने ओवर की चौथी और पांचवी गेंद बल्लेबाज़ को ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। दोनों ही बार अश्विन चमका खा गए। अब ओवर की आखिरी गेंद बची थी, यहां राशिद ने ऑफ स्टंप को टारगेट किया और बल्लेबाज़ के होश उड़ाते हुए स्टंप उड़ा दिये। अश्विन और राशिद के बीच हुई इस मिनी बैटल में राजस्थान रॉयल्स का स्टार पूरी तरह बेबस दिखा और आउट होने के बाद सिर झुकाकर पवेलियन लौट गया।
Even the master of spin had no answer to this Rashid magic
— JioCinema (@JioCinema) May 5, 2023
Ashwin beaten all ends up by some brilliant bowling!#IPLonJioCinema #RRvGT #TATAIPL #IPL2023 pic.twitter.com/eOmdTJ0meD
बता दें कि अश्विन के अलावा राजस्थान रॉयल्स के बाकी खिलाड़ी भी राशिद के सामने घुटने टेकते दिखे। उन्होंने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट झटके। राशिद ने अश्विन के अलावा रियान पराग और विस्फोटक बल्लेबाज़ शिमरोन हेटमायर का विकेट भी झटका। राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाए। सैमसन के बैट से 20 गेंदों पर 30 रनों की पारी निकली। यही वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम 118 रनों पर ऑलआउट हो गई।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
Also Read: IPL T20 Points Table
गुजरात टाइटंस: ऋःद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल