31 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में रविवार को आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।
भारत ने अपनी दूसरी पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया को 399 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे आस्ट्रेलिया हासिल नहीं कर पाई और उसकी दूसरी पारी 261 रनों पर समाप्त हो गई।
आस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस (63) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, शॉन मार्श (44) रनों का अहम योगदान दिया।
भारत के लिए इस पारी में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम को कोच रवि शास्त्री ने एक ऐसी हरकत की है जिससे खुलेआम उनकी आलोचना हो रही है।
आपको बता दें कि हुआ ये कि टीम बस से होटल पहुंचे तो बस से उतरते हुए उनके हाथ में बीयर की बोतल थी। रवि शास्त्री फैन्स के सामने बीयर पीते हुए नजर आए।
#AUSvIND A little dance from @imVkohli as The Bharat Army give #TeamIndia a special welcome back to the team hotel. #BharatArmy #TeamIndia #IndianCricketTeam #COTI pic.twitter.com/wEHElXDy9H
— The Bharat Army (@thebharatarmy) December 30, 2018