WATCH: अश्विन ने दो गेंदों में बदल दिया माहौल, पहले डकेट और फिर पोप को किया OUT (Ravichandran Ashwin)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 4th Test) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है जहां पहली इनिंग के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से 46 रन पीछे है। हालांकि यहां अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने विपक्षी टीम को शुरुआती ओवर में ही तीन बड़े झटके देकर मेजबानों की वापसी करा दी है।
एक ओवर में झटके दो विकेट
अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के पांचवें ओवर में मेहमान टीम को लगातार दो झटके दिये। अश्विन ने पहले इंग्लिश टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट को सरफराज के हाथों कैच आउट करवाया और फिर इसकी अगली ही गेंद पर इंग्लिश टीम के उपकप्तान ओली पोप को फिरकी में फंसाकर LBW करके आउट कर दिया। ये भी जान लीजिए की पोप दोनों ही पारियों में शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।