Jonny Bairstow Wicket: हैदराबाद टेस्ट में इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) दूसरी इनिंग में भी एक बड़ी पारी खेलने में नाकामियाब रहे और 24 गेंदों का सामना करके सिर्फ 10 रन ही बना पाए। इस बार बेयरस्टो का शिकार भारत के स्टार गेंदबाज़ रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने किया। जडेजा ने बेयरस्टो के लिए एक ऐसा जाल बुना था जिसमें फंसकर बेयरस्टो आउट तो हुए, लेकिन यकीन ही नहीं कर सके।
इंग्लिश विकेटकीपर का ये विकेट 28वें ओवर में गिरा। जडेजा लगातार ही गेंद घुमाकर बेयरस्टो को परेशान कर रहे थे। इसी बीच चौथी गेंद पर जडेजा ने एक सीधी बॉल फेंकी। बेयरस्टो ये सोचकर बैठे थे कि जडेजा की बॉल एक बार फिर बाहर निकल जाएगी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। ये गेंद सीधा इंग्लिश बल्लेबाज़ को चमका देकर विकेट से टकरा गई और वो पूरी तरह दंग रह गए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Jaddu-gar
— JioCinema (@JioCinema) January 27, 2024
Bairstow is deceived by Jadeja's magical delivery! #JioCinemaSports #BazBowled #IDFCFirstBankTestSeries #INDvENG pic.twitter.com/O4BrpPKeRn
आपको बता दें कि जॉनी बेयरस्टो हैदराबाद टेस्ट की अपनी पहली इनिंग में भी 58 गेंद खेलकर सिर्फ 37 रन जोड़ पाए थे। तब अक्षर पटेल ने एक कमाल की गेंद करके बेयरस्टो को बोल्ड किया था। ऐसे में ये तो साफ हो गया है कि भारतीय स्पिनर बेयरस्टो के लिए एक बड़ी समस्या बन चुके हैं। अब ये देखना भी दिलचस्प रहेगा कि सीरीज के आगामी मैचों में बेयरस्टो कुछ खास कर पाते हैं या नहीं।