Advertisement

जडेजा के नाम मेडल पक्का... हवा में उड़कर पकड़ा करिश्माई कैच; फिर किया गज़ब सेलिब्रेशन

IND vs BAN मैच में रविंद्र जडेजा ने मुशफिकुर रहीम का एक करिश्माई कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
जडेजा के नाम मेडल पक्का... हवा में उड़कर पकड़ा करिश्माई कैच; फिर किया गज़ब सेलिब्रेशन
जडेजा के नाम मेडल पक्का... हवा में उड़कर पकड़ा करिश्माई कैच; फिर किया गज़ब सेलिब्रेशन (Ravindra Jadeja Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 19, 2023 • 05:49 PM

Ravindra Jadeja Catch: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हमेशा से ही अपनी फील्डिंग के लिए चर्चाओं में रहते हैं और एक बार फिर यही देखने को मिला है। दरअसल, पुणे में भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है जहां रविंद्र जडेजा ने हवा में डाइव लगाकर मुशफिकुर रहीम का एक अद्भूत कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 19, 2023 • 05:49 PM

जडेजा का यह कैच बांग्लादेश की इनिंग के 43वें ओवर में देखने को मिला। भारत के लिए यह ओवर जसप्रीत बुमराह कर रहे थे। बुमराह के ओवर की तीसरी गेंद पर मुशफिकुर ने कट शॉट खेला था जिसके बाद हवा में गेंद देखकर पॉइंट पर खड़े रविंद्र जडेजा ने तुंरत अपने दाएं और डाइव करके दोनों हाथों से गेंद को लपक लिया। यही वजह है अब हर कोई जडेजा की तारीफ कर रहा है।

Trending

जडेजा का मेडल पक्का

आपको बता दें कि इस विश्व कप 2023 के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम में एक नई प्रथा शुरू हुई है। दरअसल, मैच के दौरान जो भी भारतीय खिलाड़ी गज़ब फील्डिंग करता है और अच्छे कैच पकड़ते है उसे मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में सम्मानित करके एक गोल्डन मेडल दिया जाता है जो कि एक बेस्ट फील्डर अवॉर्ड की तरह है। अब तक जडेजा को यह मेडल नहीं मिला जिस वजह से जैसे ही आज जडेजा ने यह करिश्माई कैच पकड़ा उन्होंने तुरंत भारतीय डगआउट की तरफ फील्डिंग कोच को देखकर उन्हें मेडल पहनने का इशारा करके सेलिब्रेशन किया।

गेंदबाज़ी में भी किया कमाल

Also Read: Live Score

आपको यह भी बता दें कि पुणे के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों के लिए बहुत ज्यादा मदद नहीं रहती, लेकिन इसके बावजूद जडेजा ने यहां पर भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट झटके हैं। उन्होंने विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर बैटर लिटन दास और नाजमुल हुसैन शांतो का विकेट चटकाया।

Advertisement

Advertisement