Ravindra Jadeja Run Out: हैदराबाद टेस्ट भारतीय टीम के हाथों से निकलता नजर आ रहा है। रविचंद्रन जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में ऐसी हरकत की जिससे अब मेजबान टीम की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ चुकी है। दरअसल, जडेजा ने मैच के अहम मौके पर एक बेहद खराब रन के लिए कॉल किया जिसके बाद वो समय से नॉन स्ट्राइकर एंड पर नहीं पहुंच पाए और अपना बड़ा विकेट गंवा बैठे।
ये घटना भारतीय इनिंग के 39वें ओवर में घटी। आधी भारतीय टीम आउट होकर पहले ही पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से अब सभी की निगाहें जडेजा पर टिकी थी क्योंकि ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ कठिन समय में एक अच्छी पारी खेलनी की काबिलियत रखता है। हालांकि यहां जडेजा ने टीम को धोखा दे दिया और जो रूट की एक गेंद को टहलाने के बाद उन्होंने रन चुराने के लिए दौड़ लगा दी।
A brilliant effort by Ben Stokes to run out Ravindra Jadeja, and he is pumped up as England inches towards a famous victory.#INDvsENG #INDvENG #RavindraJadeja #BenStokes #RohitSharma #ShubmanGill pic.twitter.com/YfuO8qCaWN
— HahaHowzat (@HahaHowzat) January 28, 2024
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG 1st Test: हैदराबाद टेस्ट में गर्म हुआ माहौल, ओली पोप से भिड़ गए जसप्रीत बुमराह