Ravindra Jadeja 109M Six: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बीते रविवार, 03 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ 45 बॉल पर 8 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए नाबाद 77 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच जडेजा ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सबसे लंबा छक्का भी जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सर जडेजा का ये मॉन्स्टर सिक्स चेन्नई सुपर किंग्स की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला जो कि RCB के लिए साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी करने आए थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद लुंगी ने सर जडेजा को एक फुल टॉस डिलीवर की थी जिस पर जडेजा ने जोर से बल्ला घुमाते हुए डीप स्क्वाड लेग की तरफ 109 मीटर का महामॉन्स्टर छक्क मारा। गौरतलब है कि जैसे ही जडेजा के बैट से ये बॉल टकराई वो हवा में ट्रेवल करती हुई सीधा चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी। आप नीचे इस घटना का पूरा वीडियो देख सकते हो।
109m six!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2025
Ravindra Jadeja hit a MONSTROUS maximum during his fighting knock of 77*(45)!
Watch his full knock https://t.co/76RyGG8wAn#TATAIPL | #RCBvCSK | @ChennaiIPL | @imjadeja pic.twitter.com/L5Lv6291pT
ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने 17 वर्षीय सलामी बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की शतकीय साझेदारी की जो कि CSK के लिए RCB के खिलाफ हुई तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी हुई है। उन्होंने ऐसा करते हुए मैथ्यू हेडन और पार्थिव पटेल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साल 2009 में पहले विकेट के लिए RCB के सामने 106 रन जोड़े थे। इस लिस्ट में सबसे ऊपर शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की जोड़ी मौजूद है जिन्होंने साल 2022 में आरसीबी के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 165 रन जोड़े थे।