गल फिरोजा की बत्ती हुई गुल, Renuka Singh ने हवा में बॉल लहराकर किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO
रेणुका सिंह ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलवाई और पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज़ गल फिरोजा को पहले ही ओवर में क्लीन बोल्ड करके आउट किया।
Renuka Singh Thakur Bowled Gull Feroza Video: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women's T20 World Cup 2024) का सातवां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पाकिस्तान की कप्तान फातिम सना (Fatima Sana) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये फैसला बहुत बेहतर साबित नहीं हुआ क्योंकि टीम इंडिया की पेसर रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur) ने अपने पहले ही ओवर में पाकिस्तानी टीम को तगड़ा झटका दिया।
जी हां, भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले में एक बार फिर पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। इस बार रेणुका सिंह ने पाकिस्तानी टीम को पहला झटका दिया। ये घटना पाकिस्तान की इनिंग के पहले ही ओवर में घटी। यहां रेणुका ने अपनी आखिरी बॉल पर पाकिस्तानी बैटर गल फिरोजा को फंसाने के लिए एक इनस्विंग बॉल डिलीवर किया था।
Trending
रेणुका का ये बॉल पिच से टकराकर तेजी से बल्लेबाज़ को अंदर की तरफ आया। यहां मानो गल फिरोज के दिमाग की बत्ती ही गुल हो गई। वो रेणुका की इनस्विंग डिलीवरी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। यही वजह रही ये बॉल उन्हें चमका देकर सीधा स्टंप्स से जा टकराया। ऐसे आउट होने के बाद गल फिरोजा पूरी तरह भौचक्की रही गई, यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Early wicket for India!
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 6, 2024
The #WomenInBlue secured a stunning early breakthrough in the first over as #RenukaSingh bowls #Feroza out!
Watch #WomensWorldCupOnStar #INDvPAK LIVE NOW! pic.twitter.com/uWdtsOT8w9
आपको बता दें कि टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने मुकाबले में कमाल की गेंदबाज़ी की है। पाकिस्तान अपने शुरुआती 10 ओवर में 4 विकेट खोकर सिर्फ 41 रन ही बना पाया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तान 20 ओवर तक कितना स्कोर बना पाती है।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल।