स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कैप्टेंसी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru Women) की टीम ने बीते सोमवार, 12 जनवरी को महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के पांचवें मुकाबले में मेग लैनिंग (Meg Lanning) की कैप्टेंसी वाली यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz Women) की टीम को 12.1 ओवर में 144 रनों का लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच एक दिल छूने वाला नज़ारा भी देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ऋचा घोष ने दिलाई एमएस धोनी की याद: ये घटना RCB की इनिंग के 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिली। यूपी वॉरियर्स के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ शिखा पांडे करने आईं थी जिनकी छठी गेंद पर ऋचा घोष आसानी से चौका मारकर गेम फिनिश कर सकती थी। हालांकि यहां ऋचा को ये अंदाज़ा था कि स्मृति मंधाना को अपने अर्धशतक के लिए सिर्फ तीन रनों की दरकार है, ऐसे में उन्होंने गेंद को डिफेंड करके रोकने का फैसला किया।
जान लें कि ऋचा का ये दिल छूने वाला अंदाज़ देखकर क्रिकेट फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई है, जिन्होंने साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली के लिए ऐसा ही जेस्चर किया था। बता दें कि इस मुकाबले में विराट ने भारत की जीत की कहानी लिखी थी और 44 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए थे। उनके संघर्ष को देखकर ही धोनी ने सम्मान दिखाते हुए उन्हें मैच फिनिश करने का मौका दिया था।