फूटते-फूटते बचा Chris Lynn का सिर, Riley Meredith की बुलेट बॉल से टूट गया था हेलमेट; देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलियाई बैटर क्रिस लिन बिग बैश लीग के एक मुकाबले में बुरी तरह चोटिल होने से बाल-बाल बचे। रिले मेरेडिथ का एक भयंकर बॉल उनके हेलमेट से जोर से टकराया था।
बिग बैश लीग 2024-25 (Big Bash League) का 27वां मुकाबला रविवार, 5 जनवरी को होबार्ट हेरिकेन्स (Hobart Hurricanes) और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के बीच निंजा ग्राउंड, तस्मानिया में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ क्रिस लिन (Chris Lynn) एक भयंकर चोट का शिकार होने से बाल-बाल बचे।
दरअसल, ये पूरी घटना तब घटी जब रिले मेरेडिथ की एक बुलेट बॉल क्रिस लिन के सीधा सिर से टकराई। ये खौफनाक नज़ारा एडिलेड स्ट्राइकर्स की इनिंग के पहले ओवर में घटा। रिले मेरेडिथ अपनी रफ्तार से डरा रहे थे और इसी बीच उन्होंने क्रिस लिन को ओवर के आखिरी बॉल पर शॉर्ट डिलीवर डाली।
Trending
ये गेंद पिच से टकराने के बाद और भी ज्यादा तेजी से बल्लेबाज़ की तरफ पहुंची जिसके बाद क्रिस लिन कोई हरकत ही नहीं कर पाए। वो बॉल से बचना चाहते थे, लेकिन उनके पास ऐसा करने का कोई मौका नहीं था। ऐसे में वो बॉल सीधा क्रिस लिन के सिर पर जोर से टकराई। हालांकि यहां राहत की बात ये रही कि क्रिस लिन ने हेलमेट पहन रखा था जिस वजह से उन्हें कोई भी गंभीर चोट नहीं आई।
Thankfully, Chris Lynn is okay and still at the crease after copping a nasty blow to the helmet from this Riley Meredith delivery. #BBL14 pic.twitter.com/jN5OJH1492
— KFC Big Bash League (@BBL) January 5, 2025
हालांकि इस बॉल का इम्पैक्ट इतना ज्यादा था कि क्रिस लिन का हेमलेट का कुछ हिस्सा टूट कर अलग हो गया। अगर ये बॉल लिन के सिर या गर्दन पर लग जाती तो उनके लिए जान पर बात आ सकती थी। यही वजह है जैसे ही उन्हें चोट लगी गेंदबाज़ रिले मेरेडिथ तक डर में आ गए और उनके पास जाकर उनकी खबर लेने लगे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले भी ऐसी ही एक घटना में अपने स्टार खिलाड़ी को खोया है। साल 2014 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप्स ह्यूज की सिर के पास बाउंसर लगने के कारण मौत हो गई थी। जिसे आज तक कोई भी क्रिकेट फैन नहीं भूला पाया है।