Rinku Singh Six Video: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बीते शुक्रवार, 31 जनवरी को MCA स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की पारी को संभालते हुए शानदार 30 रनों की इनिंग खेली। इस दौरान रिंकू के बैट से एक अद्भूत छक्का देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, रिंकू का ये बवाल सिक्स टीम इंडिया की इनिंग के छठे ओवर में देखने को मिला। इंग्लैंड के लिए ये ओवर साकिब महमूद करने आए थे जिन्होंने अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को 3 बड़े झटके दिए थे। ऐसे में जहां एक तरफ साकिब भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ रिंकू ने महमूद को टारगेट करने का फैसला किया।
•MS Dhoni hits Helicopter Shot
— (@KKRWeRule) January 31, 2025
•Rohit Sharma hits Pull Shot
Rinku Singh hits both together pic.twitter.com/LHd3X8bdXZ
यहां महमूद ने रिंकू सिंह को सरप्राइज करने के लिए ओवर का चौथा बॉल 'शॉट बॉल' डिलीवर किया था जिस पर इंडियन बैटर ने एक कमाल का पिकअप शॉट खेला। रिंकू का ये पिकअप शॉट रोहित शर्मा के पुल शॉट और महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट का कॉम्बिनेशन था जो कि रिंकू के बैट से ऐसा मिडिल हुआ कि बॉल हवा में गोली की रफ्तार से ट्रेवल करते हुए सीधा डीप बैकवर्ड स्क्वाडर के फील्डर ऊपर से छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई। यही वजह है सोशल मीडिया पर फैंस को रिंकू का ये शॉट खूब पसंद आ रहा है।
HELICOPTER SHOT FROM RINKU SINGH..!!!#INDvsENG #RinkuSingh pic.twitter.com/Ed6Iom2y9v
— DEEP SINGH (@CrazyCricDeep) January 31, 2025