India B ने दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले मैच India A को 76 रनों से हराकर बड़े अंतर से मुकाबला जीता। ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जहां कई मज़ेदार घटनाएं भी घटी। इन्हीं मज़ेदार घटनाओं में से एक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विपक्षी खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लाइव मैच के दौरान मां कसम खाने की बात कहते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना India A की दूसरी इनिंग के दौरान घटी। टीम मुश्किलों में थी क्योंकि 7 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में मैदान पर कुलदीप यादव और आकाश दीप को बैटिंग का मोर्चा संभालना पड़ा। यहां से India B को जीत हासिल करने के लिए सिर्फ 3 विकेट और चाहिए थे, ऐसे में विकेट के पीछे से ऋषभ पंत ने साई किशोर के ओवर की आखिरी बॉल से पहले अपने खिलाड़ियों को आगे बुला दिया।
ऋषभ पंत नहीं चाहते थे कि यहां कुलदीप यादव जो कि 37 बॉल खेलकर 13 रन बना चुके थे वो आखिर बॉल पर सिंगल ले लें। ऐसे में उन्हें ये रणनीति अपनाई, लेकिन इसी बीच कुलदीप ने ऋषभ की बात सुनकर उन्हें साफ ये कह दिया कि वो सिंगल लेने के बारे में नहीं सोच रहे।
Rishabh : "Sab upar rehna single ke liye sare"
— rishabh_dines17 (@Rishabh_pant717) September 8, 2024
Kuldeep : “Me nhi lunga”
Rishabh : “Kha le Maa kasam nhi lega
Test Cricket is became more Interesting since Rishabh Pants Debut #radheradhe pic.twitter.com/Cgopkwwko9