Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 'खा ले मां कसम नहीं लेगा', LIVE मैच में कुलदीप यादव से ये क्या बोले Rishabh Pant

सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत और कुलदीप यादव का एक मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पंत विकेट के पीछे से कुलदीप को मां कसम खाने को कह रहे हैं।

Advertisement
VIDEO: 'खा ले मां कसम नहीं लेगा', LIVE मैच में कुलदीप यादव से ये क्या बोले Rishabh Pant
VIDEO: 'खा ले मां कसम नहीं लेगा', LIVE मैच में कुलदीप यादव से ये क्या बोले Rishabh Pant (Rishabh Pant And Kuldeep Yadav Funny Banter)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 08, 2024 • 05:27 PM

India B ने दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले मैच India A को 76 रनों से हराकर बड़े अंतर से मुकाबला जीता। ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जहां कई मज़ेदार घटनाएं भी घटी। इन्हीं मज़ेदार घटनाओं में से एक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विपक्षी खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लाइव मैच के दौरान मां कसम खाने की बात कहते नज़र आए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 08, 2024 • 05:27 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना India A की दूसरी इनिंग के दौरान घटी। टीम मुश्किलों में थी क्योंकि 7 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में मैदान पर कुलदीप यादव और आकाश दीप को बैटिंग का मोर्चा संभालना पड़ा। यहां से India B को जीत हासिल करने के लिए सिर्फ 3 विकेट और चाहिए थे, ऐसे में विकेट के पीछे से ऋषभ पंत ने साई किशोर के ओवर की आखिरी बॉल से पहले अपने खिलाड़ियों को आगे बुला दिया।

Trending

ऋषभ पंत नहीं चाहते थे कि यहां कुलदीप यादव जो कि 37 बॉल खेलकर 13 रन बना चुके थे वो आखिर बॉल पर सिंगल ले लें। ऐसे में उन्हें ये रणनीति अपनाई, लेकिन इसी बीच कुलदीप ने ऋषभ की बात सुनकर उन्हें साफ ये कह दिया कि वो सिंगल लेने के बारे में नहीं सोच रहे।

बस इतना ही था, ऋषभ पंत ने कुलदीप की टांग खिंच ली। पंत ने कुलदीप से कहा अगर ऐसा है तो 'खा ले मां कसम नहीं लेगा सिंगल।' कुलदीप और ऋषभ की ये बाते स्टंप माइक में कैद हो गई और अब इस मज़ेदार घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

ऐसा रहा मैच में ऋषभ और कुलदीप का प्रदर्शन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले में ऋषभ पंत और कुलदीप यादव के प्रदर्शन की तो विकेटकीपर बैटर ने पहली इनिंग में 10 बॉल खेलकर सिर्फ 7 रन बनाए थे, लेकिन अगली इनिंग में उन्होंने 47 बॉल पर तूफानी अंदाज में 9 चौके और 2 छक्के ठोककर 61 रन जोड़े। इसके अलावा उन्होंने विकेट के पीछे से कप्तान और बॉलर्स की भी खूब मदद की। बात करें कुलदीप की तो उन्होंने पूरे मैच में सिर्फ एक ही सफलता हासिल की और बैटिंग से सिर्फ 15 रन जोड़े।

Advertisement

Advertisement