VIDEO महिला फैन ने ऑटोग्राफ लेने के बहाने किया प्रपोज, मुुस्कुराने लगे ऋषभ पंत Images (twitter)
23 सितंबर। भले ही ऋषभ पंत के फॉर्म को लेकर काफी बातें हो रही हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी है। पंत के फैन फॉलोइंग में महिला फैन की तादाद काफी ज्यादा है।
इसका सबूत उस समय देखने को मिला जब अभ्यास सत्र के दौरान ऋषभ पंत अपने फैन को ऑटोग्राफ दे रहे थे। उस फैन में एक महिला फैन भी थी जिसे पंत ने ऑटोग्राफ दिया। जब पंत महिला फैन को ऑटोग्राफ दे रहे थे तो उस महिला फैन ने पंत से प्यार का इजहार करते हुए 'आई लव यू' कह दिया।
महिला फैन के द्वारा ऐसा कहते ही ऋषभ पंत ब्लश करने लगते हैं और मुस्कुराकर ऑटोग्राफ देते हैं। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।