भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने India B के लिए दूसरी इनिंग में 47 बॉल पर 9 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 61 रन ठोके और पूरे मुकाबले के दौरान वो विकेट के पीछे भी काफी चुस्त दिखे। उन्होंने विपक्षी बल्लेबाज़ों को फंसाने के लिए काफी अच्छे प्लान बनाए जिसमें से एक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये वीडियो India A और India B के बीच हुए मुकाबले की आखिरी बॉल का है। ऋषभ पंत की टीम को जीत हासिल करने के लिए सिर्फ एक विकेट हासिल करना था, लेकिन दूसरी तरफ आकाश दीप मैदान पर किसी दीवार की तरफ खड़े हो गए थे। वो 43 रन ठोक चुके थे और आसानी से अपना विकेट नहीं देना चाहते थे। ऐसे में पंत ने गेंदबाज़ नवदीप सैनी को एक गज़ब प्लान सुझाया।
उन्होंने चिल्लाते हुए सैनी को कहा कि आकाश दीप को एक जोरदार बाउंसर मारी जाए और अगली बॉल पर हुआ भी ऐसा ही। भले ही आकाश दीप ये जानते थे कि बॉलर एक बाउंसर फेंकने वाला है, लेकिन इसके बावजूद वो इसे झेल नहीं सके। आकाश दीप ने हेलमेट के सामने गेंद को खेला और इसी बीच वो कुछ देर के लिए ब्लेंक हो गए।
Rishabh Pant : “Bahiya Bouncer marenge isko”
— PantMP4. (@indianspirit070) September 8, 2024
Saini Bowled a bouncer & Akash couldn't handle it, Musheer Khan ran him out.
INDIA B WIN pic.twitter.com/ukKN1lQtKo