Rishabh Pant ने खोया आपा, आउट होने के बाद दीवार पर दे मारा बल्ला; देखें VIDEO (Rishabh Pant Angry)
Rishabh Pant Angry Video: IPL 2024 का 9वां मुकाबला बीते गुरुवार, 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला गया था जिसमें RR ने दिल्ली को 12 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी कुछ खास नहीं कर पाए और 26 गेंदों पर सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हो गए। आउट होने के बाद पंत ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
आग बबूला हुए ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 14वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने ऋषभ पंत को आउट किया। पंत अच्छी इनिंग खेल रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच भी खत्म करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। यही वजह है जब पंत वापस पवेलियन लौट रहे थे तब उनका रौद्र रूप देखने को मिला।