ENG vs IND 1st Test: स्टंप माइक में कैद हुए ऋषभ पंत की आवाज, बोले- 'तमीज से खेलने के चक्कर में...'
सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद से बात करते हुए ये कह रहे हैं कि तमीज से खेलने के चक्कर में वो कई पकी हुई बॉल को भी छोड़ रहे हैं।

Rishabh Pant Video: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बेखौफ अंदाज़ में बैटिंग करते हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट (ENG vs IND 1st Test) के चौथे दिन के पहले सेशन में वो काफी संभलकर बल्लेबाज़ी करते दिखे। गौरतलब है कि इसी बीच ऋषभ पंत खुद से बात करते भी नज़र आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के आधिकारिक एक्स अकाउंट से ऋषभ पंत का ये वीडियो साझा किया गया है जिसमें वो कहते सुने जा रहे हैं कि तमीज से खेलने के चक्कर में कई खराब गेंद भी छूट जा रही है।
ऋषभ बोलते हैं, 'पकी हुई बॉल भी... इतना तमीज से खेलने के चक्कर में छूट रही हैं।' टीम इंडिया के विस्फोटक बैटर के इस बयान से साफ है कि वो इंग्लिश गेंदबाज़ों को आसानी से अपना विकेट नहीं देना चाहते जिस वज़ह से वो खुद को रोकते हुए बेहद सुझबूझ से बैटिंग कर रहे हैं।
Give us a day full of stump mic Pant, we won't complain! #SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia | @RishabhPant17 pic.twitter.com/51XLsNwqu9
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 23, 2025
इतना ही नहीं, Sky Sports के एक्स अकाउंट से भी ऋषभ पंत का एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें वो खुद से बात करते हुए खुद को ये समझा रहे हैं उन्हें कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है। उन्हें आराम से गेंद को खेलना है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
DK translates what Rishabh Pant was saying! pic.twitter.com/ofGWM4OfOp
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 23, 2025
बात करें अगर हेडिंग्ले टेस्ट की तो खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया चौथे दिन के खेल में 3 विकेट खोकर 144 रन बना चुकी है। एक छोर पर ऋषभ पंत 47 बॉल पर 26 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं, वहीं दूसरे छोर पर केएल राहुल 147 बॉल पर 69 रन बनाकर टिके हुए हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी पहली इनिग में 471 रन और इंग्लैंड ने 465 रन बनाए थे।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।