Rishabh Pant Video: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बेखौफ अंदाज़ में बैटिंग करते हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट (ENG vs IND 1st Test) के चौथे दिन के पहले सेशन में वो काफी संभलकर बल्लेबाज़ी करते दिखे। गौरतलब है कि इसी बीच ऋषभ पंत खुद से बात करते भी नज़र आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के आधिकारिक एक्स अकाउंट से ऋषभ पंत का ये वीडियो साझा किया गया है जिसमें वो कहते सुने जा रहे हैं कि तमीज से खेलने के चक्कर में कई खराब गेंद भी छूट जा रही है।
ऋषभ बोलते हैं, 'पकी हुई बॉल भी... इतना तमीज से खेलने के चक्कर में छूट रही हैं।' टीम इंडिया के विस्फोटक बैटर के इस बयान से साफ है कि वो इंग्लिश गेंदबाज़ों को आसानी से अपना विकेट नहीं देना चाहते जिस वज़ह से वो खुद को रोकते हुए बेहद सुझबूझ से बैटिंग कर रहे हैं।
Give us a day full of stump mic Pant, we won't complain! #SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia | @RishabhPant17 pic.twitter.com/51XLsNwqu9
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 23, 2025