Rohit Sharma Abuse Washington Sundar: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मेजबानों ने रविवार (4 दिसंबर) को 1 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में इंडियन टीम एक समय जीत के काफी करीब नज़र आ रही थी, लेकिन इस दौरान खराब फील्डिंग के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना आपा गंवाए साथी खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को गाली देते कैमरे में कैद हुए हैं।
नहीं पकड़ा था कैच: यह घटना बांग्लादेश की पारी के 43 ओवर में घटी। शार्दुल ठाकुर के ओवर की चौथी गेंद पर महेंदी हसन मिराज ने मिस हिट किया था। यह गेंद हवा में थी और बल्लेबाज़ को कैच आउट किया जा सकता था, लेकिन इस दौरान थर्ड मैन पर खड़े सुंदर ने कोशिश नहीं की। यही वज़ह थी जिस कारण रोहित का चेहरा लाल हो गया और वह उन पर आग बबुला होते नज़र आए। इस दौरान उन्होंने अपशब्द भी कहे, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
Rohit abusing his Washington sundar.We want someone like dhoni. How can we win the world cup with this kind of attitude. pic.twitter.com/UoYtXW2WGU
— manmita (@manmita505) December 4, 2022
फ्लॉप रहे रोहित शर्मा: हिटमैन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद रेस्ट पर थे। उन्होंने पिछली सीरीज नहीं खेली जिसके बाद वह वापसी कर रहे हैं। लेकिन यहां भी वह कुछ खास नहीं कर सके और अच्छी शुरुआत के बाद सिर्फ 27 रन बनाकर आउट हुए। हिटमैन का बीता समय बहुत अच्छा नहीं रहा है। रोहित के अलावा शिखर धवन (07), विराट कोहली (09), और श्रेयस अय्यर (24) भी खराब प्रदर्शन करके आउट हुए।