Advertisement
Advertisement
Advertisement

फिर 'गजनी' के आमिर खान बने रोहित शर्मा, भूल बैठे अपना पासपोर्ट; देखें VIDEO

विराट कोहली ने रोहित शर्मा को भारतीय टीम का सबसे बड़ा भुलक्कड़ कहा था और एक बार फिर विराट के शब्द सच साबित हुए हैं।

Advertisement
फिर 'गजनी' के आमिर खान बने रोहित शर्मा, भूल बैठे अपना पासपोर्ट; देखें VIDEO
फिर 'गजनी' के आमिर खान बने रोहित शर्मा, भूल बैठे अपना पासपोर्ट; देखें VIDEO (Rohit Sharma)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 18, 2023 • 12:02 PM

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अकसर ही अपना सामान भूल जाया करते हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, एशिया कप के फाइनल के बाद जब भारतीय टीम वापस स्वदेश लौटने के लिए एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रही थी तब रोहित शर्मा अपना पासपोर्ट लेना ही भूल गए। सोशल मीडिया पर हिटमैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह टीम बस में खड़े नजर आ रहे हैं, यहां वह अपना पासपोर्ट वापस मिलने का इंतजार कर रहे हैं जो कि बाद में स्पोर्ट स्टाफ ने उन्हें दिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 18, 2023 • 12:02 PM

रोहित शर्मा से जुड़ी यह ऐसी कोई पहली घटना नहीं है जब वह अपना सामान भूल गए हो। इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। रोहित शर्मा के करीबी दोस्त विराट कोहली ने भी एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया था कि रोहित अकसर अपना सामान कहीं पर भी भूल जाया करते हैं। रोहित कई बार अपना आईपैड से लेकर पासपोर्ट तक खो चुके हैं।

Trending

बता दें कि इस साल की शुरुआत में जब न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करने आई थी तब रायपुर में खेले गए मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा यह तक भूल गए थे कि उनकी टीम ने टॉस जीतने पर बैटिंग या बॉलिंग, क्या चुनने का फैसला किया है। यही वजह है इस घटना पर काफी मीम बने थे और फैंस ने रोहित को गजनी कहकर बुलाया।

Also Read: Live Score

बात करें अगर मैदान पर रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तो एशिया कप में हिटमैन सुपरहिट नजर आए। कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने शानदार काम किया। रोहित के बैट से टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में 48.50 की औसत से कुल 194 रन निकले। इस दौरान उन्होंने तीन बार अर्धशतकीय पारी भी खेली। रोहित बतौर कप्तान भारत को दो बार एशिया कप का विजेता बना चुके हैं। ऐसे में अब उनकी निगाहें एशिया कप के बाद विश्व कप पर टिकी होंगी जो कि इसी साल 5 अक्टूबर से भारत में ही खेला जाना है।

Advertisement

Advertisement