भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अकसर ही अपना सामान भूल जाया करते हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, एशिया कप के फाइनल के बाद जब भारतीय टीम वापस स्वदेश लौटने के लिए एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रही थी तब रोहित शर्मा अपना पासपोर्ट लेना ही भूल गए। सोशल मीडिया पर हिटमैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह टीम बस में खड़े नजर आ रहे हैं, यहां वह अपना पासपोर्ट वापस मिलने का इंतजार कर रहे हैं जो कि बाद में स्पोर्ट स्टाफ ने उन्हें दिया।
रोहित शर्मा से जुड़ी यह ऐसी कोई पहली घटना नहीं है जब वह अपना सामान भूल गए हो। इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। रोहित शर्मा के करीबी दोस्त विराट कोहली ने भी एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया था कि रोहित अकसर अपना सामान कहीं पर भी भूल जाया करते हैं। रोहित कई बार अपना आईपैड से लेकर पासपोर्ट तक खो चुके हैं।
Virat Kohli in 2017 - I haven't seen anyone forget things like Rohit Sharma does. He even forgets his iPad, passport.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 17, 2023
Tonight - Rohit forgot his passport, and a support staff member gave it back to him. (Ankan Kar). pic.twitter.com/3nFsiJwCP4
बता दें कि इस साल की शुरुआत में जब न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करने आई थी तब रायपुर में खेले गए मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा यह तक भूल गए थे कि उनकी टीम ने टॉस जीतने पर बैटिंग या बॉलिंग, क्या चुनने का फैसला किया है। यही वजह है इस घटना पर काफी मीम बने थे और फैंस ने रोहित को गजनी कहकर बुलाया।