X close
X close

VIDEO: गुस्से से लाल हुए रोहित शर्मा, पैर पर दिया था बैट पटक; वायरल हुआ हिटमैन का रिएक्शन

IND vs AUS Test: चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा पुजारा के आउट होने के बाद काफी गुस्से में दिखे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 10, 2023 • 11:41 AM

Rohit Sharma Angry: नागपुर टेस्ट में भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए। पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टोड मर्फी की गेंद पर पैडल स्वीप शॉट मारा था जिसके दौरान गेंद बैट के टॉप एज पर लगी और फिर सीधा बोलैंड के हाथों में चली गई। यहां आउट भले ही चेतेश्वर पुजारा हुए, लेकिन दर्द और गुस्से में हिटमैन नज़र आए।

रोहित शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय कप्तान अपने सबसे अच्छे बल्लेबाज़ों में से एक चेतेश्वर पुजारा के खराब शॉट पर आउट होने के बाद बेहद नाराज और गुस्से में दिखे हैं। रोहित, पुजारा से इतना नाराज थे कि उन्होंने इस घटना के तुरंत बाद नॉन स्ट्राइकर पर खड़े हुए अपने पैड पर बल्ला जोर से दे मारा। यहां रोहित के आंखों में निराशा नज़र आई।

Trending


बता दें कि पुजारा और हिटमैन मिलकर नागपुर में एक बड़ी साझेदारी कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हों सका। इससे पहले भी जब केएल राहुल ने पहले दिन के आखिरी सेशन में अपना विकेट गंवाया था तब भी हिटमैन ने ऐसा ही कुछ रिएक्शन दिया था। रोहित चाहते थे कि केएल राहुल कुछ रन बनाएं और अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करें, लेकिन राहुल 71 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा ने 14 गेंदों पर महज 7 रन बनाए।

इस मैच की बात करें तो हिटमैन फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। रोहित अर्धशतक ठोक चुके हैं और तेजी से शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर सिमेटा था। जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टोड मर्फी भी नागपुर की पिच को इन्जॉय करते दिख रहे हैं। उन्होंने अब तक 3 विकेट झटक लिए हैं।