भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हिटमैन के नाम से जाने जाते हैं और ऐसा क्यों है? यह उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) मुकाबले में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी दिखाकर दुनिया को बता दिया है। रोहित शर्मा यहां अफगानी गेंदबाजों पर जमकर बरसे और इसी बीच उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इतना हीं नहीं, जब फजलहक फारूकी रोहित के सामने आए तब फैंस ने रोहित का हिटमैन अवतार देखा।
इस मुकाबले में फजलहक फारूकी ने अपने पहले दो ओवर में कुल मिलकर सिर्फ 8 रन खर्चे थे, लेकिन इसके बाद रोहित उनके पीछे ही पड़ गए। इस अफगानी गेंदबाज के अगले ओवर यानी तीसरे ओवर में हिटमैन ने एक छ्क्का और दो गजब के चौके जड़े। रोहित अब अपने टच में आ गए थे जिसके बाद जब फजलहक फारूकी अपने कोटे का चौथा ओवर करने आए तब भी हिटमैन ने अफगानी गेंदबाज को दो चौके और एक छक्का लगाकर ओवर में पूरे 17 रन ठोक डाले।
यानी अपने शुरुआती दो ओवर में सिर्फ 8 रन देने वाले फजलहक फारूकी ने जब अपना 4 ओवर करके पहला स्पेल खत्म किया तब तक वह 39 रन लूटा चुके थे। इसका मतलब है उन्होंने लगभग हर ओवर में 10 रन दिये। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ महज 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है, वहीं वह अब तेजी से अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक कप्तान रोहित शर्मा 11 चौके और 5 छक्के लगाकर 63 गेंदों पर नाबाद 100 रन ठोक चुके हैं। वहीं ईशान किशन भी 41 गेंदों पर 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। यहां से भारत को जीत हासिल करने के लिए 128 रनों की दरकार है।
Rohit Sharma overtakes Chris Gayle! #Cricket #INDvAFG #India #TeamIndia #Afghanistan pic.twitter.com/SfaJ1l0Tdw
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 11, 2023