Rohit Sharma Catch: भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शुक्रवार (15 सितंबर) को एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास मुकाम हासिल किया है। दरअसल, हिटमैन ने बांग्लादेश की इनिंग के दौरान मेहदी हसन का स्लिप पर एक शानदार कैच पकड़ा जिसके साथ ही अब रोहित शर्मा अपने इंटरनेशनल करियर में 200 कैच पूरे कर चुके हैं।
जी हां, वनडे इंटरनेशनल में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले हिटमैन अब अपने इंटरनेशनल करियर में 200 कैच भी पकड़ चुके हैं। रोहित का यह कैच बांग्लादेश की इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिला। अक्षर पटेल की गेंद पर मेहदी हसन मिराज अपने बैट का किनारा लगा बैठे थे। यह गेंद स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा की तरफ गई। गेंद को अपनी तरफ आता देख हिटमैन ने दाई और डाइव लगाई और एक बेहतरीन कैच पकड़कर मिराज का दिल तोड़ दिया। रोहित का यह कैच उनके लिए भी खास है।
Rohit Sharma with his 200th international Catchpic.twitter.com/XGLgionDfO
— KK (@_Dear__Zindagi_) September 15, 2023
बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जिसके बाद बांग्लादेश को शुरुआती झटके काफी जल्दी लगे। बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा और उन्होंने अपने तीन विकेट महज 28 रनों तक गंवा दिये। खबरे लिखे जाने तक बांग्लादेश 24 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 101 रन बना चुकी है। मैदान पर शाकिब और तौहीद हिरदॉय बल्लेबाजी कर रहे हैं ऐसे में वह टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
Rohit Sharma completed 200 catches in International cricket.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2023
- Captain, Leader, Legend, Hitman. pic.twitter.com/GuHjXwo9RT