Advertisement
Advertisement
Advertisement

साइड स्क्रीन के पीछे से रोहित ने ग्राउंड में मारी एंट्री, कैप्टन को देख ऋषभ पंत भी हो गए कंफ्यूज; देखें VIDEO

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है जहां से कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है।

Advertisement
साइड स्क्रीन के पीछे से रोहित ने ग्राउंड में मारी एंट्री, कैप्टन को देख ऋषभ पंत भी हो गए कंफ्यूज; दे
साइड स्क्रीन के पीछे से रोहित ने ग्राउंड में मारी एंट्री, कैप्टन को देख ऋषभ पंत भी हो गए कंफ्यूज; दे (Rohit Sharma)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 19, 2024 • 11:56 AM

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st Test) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां से कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है। दरअसल, हिटमैन वायरल वीडियो में साइड स्क्रीन के पीछे से मैदान पर एंट्री मारते नज़र आएं हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 19, 2024 • 11:56 AM

जी हां, ऐसा ही हुआ। हिटमैन का अंदाज निराला है और एक बार फिर उन्होंने ये साबित कर दिया है। बेंगलुरु टेस्ट के दौरान जब टीम इंडिया बॉलिंग करने के लिए मैदान पर जा रही थी तब रोहित ने एक अलग रास्ते से मैदान में एंट्री करने का फैसला किया। वो अपने साथी खिलाड़ियों से अलग साइड स्क्रीन के पीछे एक संकरी रास्ते पर उलझी तारों के ऊपर से चलते हुए मैदान में आए।

Trending

इस दौरान ऋषभ पंत भी रोहित को फॉलो कर रहे थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि कैप्टन साहब कहां से मैदान पर में जा रहे तब उन्होंने अपना रास्ता बदलने का फैसला किया। वायरल वीडियो में ऋषभ पंत को ऐसा करते हुए देखा जा सकता है। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बात करें अगर बेंगलुरु टेस्ट की तो टीम इंडिया अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 46 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाए। पहली इनिंग के बाद मेहमान टीम ने मेजबानों पर 356 रन की बढ़त बना ली थी। ऐसे में टीम इंडिया मुश्किलों में नज़र आ रही थी, लेकिन दूसरी इनिंग में उन्होंने धमाकेदार वापसी की है।

खबर लिखे जान तक भारत ने 71 ओवर में 3 विकेट खोकर 344 रन बना लिये हैं। रोहित शर्मा (52) और विराट कोहली (70) ने शानदार अर्धशतक जड़ा है। वहीं सरफराज खान 154 बॉल खेलकर नाबाद 125 रन ठोक चुके हैं। दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने भी 56 बॉल पर नाबाद 53 रन ठोके हैं। टीम इंडिया चौथे दिन के पहले सेशन के बाद न्यूजीलैंड से सिर्फ 12 रन पीछे है।

Advertisement

Advertisement