भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 3rd T20) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बीते बुधवार 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जो कि बेहद रोमांचक रहा और दूसरे सुपर ओवर में मेजबान टीम भारत ने ये मैच जीता। इसी बीच पहले सुपर ओवर के दौरान मैदान पर खूब बवाल भी देखने को मिला और इसी बीच मैदान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) की आपस में जुबानी जंग भी हो गई।
दरअसल, ये घटना पहले सुपर ओवर के दौरान जब अफगानी टीम बैटिंग कर रही थी तब घटी। मोहम्मद नबी आखिरी गेंद का सामना कर रहे थे और बॉल को मिस कर बैठे। यहां उन्होंने एक रन चुराने के लिए दौड़ लगा दी और इसी बीच विकेटकीपर संजू सैमसन ने भी बॉल को थ्रो कर दिया।
Nabi and Rohit Sharma fight
— Sports Production (@SportsProd37) January 17, 2024
17 to win
Btw way is fat Sharma complaining there player literally ran after it hit Thier bat in the 1/2 game pic.twitter.com/o7KhLnOnad
ये बॉल सीधा नबी के पैर से टकराई और फिर लॉन्ग ऑन की तरफ चली गई। अफगानी खिलाड़ियों ने मौके का फायदा उठाया और तेजी से रन चुराने के लिए फिर दौड़ लगा दी। जहां उन्हें सिर्फ एक रन मिल रहा था वहां मेहमान टीम को तीन रन मिल गए। भारतीय खिलाड़ियों ने ये सब देखकर अंपायर से अपील की। हालांकि अंपायर की तरफ से मेजबान टीम को कोई समर्थन नहीं मिला।