विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक इंटरव्यू में इंडियन टीम के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Shamra) को भुलक्कड़ कहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि हिटमैन अकसर ही कई जरूरी चीजे भूल जाते हैं। IND vs PAK मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, इस बार रोहित शर्मा टॉस के समय सिक्का कहां रखा है वो ही भूल गए थे।
दरअसल, इंडिया-पाकिस्तान मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित रहा और समय से शुरू नहीं हो पाया। हालांकि जब बारिश रुकी और रोहित शर्मा बाबर आजम के साथ टॉस के लिए मैदान पर गए तब हिटमैन ये ही भूल गए कि टॉस का सिक्का उनके पास है और उनकी जेब में रखा है।
#BabarAzam has won the toss & it's a no-brainer decision to bowl first!
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 9, 2024
Good toss to win on this pitch as both teams look to refurbish the #GreatestRivalry!
The match will begin at 8:50 PM IST because of a slight rain delay! (No overs lost)#INDvPAK | LIVE NOW |… pic.twitter.com/LzC0faqwkh
ये भी पढ़ें: SA Vs BAN Dream11 Prediction, T20 WC 2024: एडेन मार्कराम या नाजमुल हुसैन शांतो? किसे बनाएं कप्तान; यहां Fantasy Team