Advertisement
Advertisement
Advertisement

फील्डिंग बदलने की गुहार लगा रहे थे Kuldeep, रोहित ने 'क्या है खेलने दे ना यार, आड़ा मारने दे' कहकर मना कर दिया

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कुलदीप यादव को फील्डिंग बदलने से मना करते नज़र आए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 23, 2024 • 11:02 AM
फील्डिंग बदलने की गुहार लगा रहे थे Kuldeep, रोहित ने 'क्या है खेलने दे ना यार, आड़ा मारने दे' कहकर म
फील्डिंग बदलने की गुहार लगा रहे थे Kuldeep, रोहित ने 'क्या है खेलने दे ना यार, आड़ा मारने दे' कहकर म (Rohit Sharma Viral Video)
Advertisement

इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कई मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बीते शनिवार (22 जून) भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया था जिसके दौरान एक घटना ऐसी घटी जब कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने रोहित शर्मा से फील्डिंग बदलने की गुहार लगाई, लेकिन हिटमैन इसके लिए सहमत नहीं थे और उन्होंने मज़ेदार कमेंट कर दिया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

हिटमैन का मज़ेदार वीडियो वायरल

Trending


ये घटना बांग्लादेश की इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिली। कुलीदप यादव अपना आखिरी ओवर कर रहे थे। उन्होंने तीसरी बॉल पर विकेट चटकाया था और अब मैदान पर महमूदुल्लाह रियाद बैटिंग करने आए थे।

यहां कुलदीप ने नए बैटर को मैदान पर देखकर कैप्टन रोहित से फील्डिंग में बदलाव करने का कहा, लेकिन रोहित ने ऐसा करने से मना कर दिया। हिटमैन का मारना था टीम को अभी विकेट मिला है ऐसे में नए बैटर को रिस्क लेकर आड़ा मारने दिया जाए जिससे आउट होने के चांस बने। उन्होंने कहा, 'क्या है खेलने दे ना यार, वो अभी-अभी आया है आड़ा मारने दे। एक आउट हुआ है आड़ा मारने दे।'

हिटमैन ने जिस अंदाज में ये शब्द कहें वो स्टंप माइक में कैद हो गए और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आलम ये है कि फैंस सिर्फ इस वीडियो को लाइक ही नहीं कर रहे, बल्कि जमकर कमेंट भी कर रहे है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर भारत और बांग्लादेश मुकाबले की तो इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद इंडियन टीम ने 20 ओवर में 196 रन बनाए। टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। इसके जवाब में बांग्लादेश के लिए कैप्टन नाजमुल हुसैन शान्तो ने 32 बॉल पर 40 रन, तंजिद हसन 31 बॉल पर 29 रन और रिशद हुसैन ने 10 बॉल पर 24 रन जोड़े। लेकिन इन सब के बावजूद उनकी पूरी टीम 20 ओवर में 146 रन ही बना पाई औऱ ये मैच 50 रनों से हार गई।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement