भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अकसर ही मज़ाकिया अंदाज में अपने साथी खिलाड़ियों से बातचीत करते नजर आए हैं, एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, इस बार हिटमैन अपने सीनियर साथी खिलाड़ी अमित मिश्रा (Amit Mishra) से मजाकिया बातचीत करते हुए उनसे मस्ती करते कैमरे में कैद हुए हैं। जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, यहां हिटमैन ने अमित मिश्रा के साथ मस्ती की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा बैटिंग प्रैक्टिस करने के बाद अमित मिश्रा से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच वह अमित मिश्रा को देखकर खुश हो गए और उन्होंने अपने सीनियर से सवाल करते हुए पूछा कि आपकी आंखें क्यों लाल हो रही है? अमित मिश्रा ने हिटमैन को उनके सवाल का जवाब देते हुए बताया कि वह ठीक से सोए नहीं हैं जिस वजह से ऐसा हो रहा है।
— Shah Rukh Khan (@Birat15569821) September 26, 2023
यहां हिटमैन ने अपनी सीनियर से ही मजे ले लिये और यह कहकर अमित को ट्रोल किया कि आपकी कमिटमेंट को मान गए। इतना तो आपका कमिटमेंट उधर (मैदान) भी नहीं था। हिटमैन के मुंह से ये शब्द सुनकर अमित मिश्रा चौंक गए जिसके बाद उन्होंने सवाल करके रोहित शर्मा से पूछा 'किधर?' यहां बातों को संभालते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'मेरे लिए तो आप खेले ही नहीं।'