भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसमें बीते रविवार, 1 जून को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ क्वालीफायर-2 में 5 विकेट से जीत प्राप्त करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। इसी के साथ IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का सफर खत्म हो गया। गौरतलब है कि MI ने अपना सीजन समाप्त होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बेहद ही प्यारा और मज़ेदार वीडियो साझा किया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस वीडियो में हिटमैन मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में अपने सभी साथियों से मिलते नज़र आ रहे हैं, जिसके दौरान वो अपने कई सारे बैट साथी खिलाड़ियों को गिफ्ट करते हैं। इसी बीच रोहित कर्ण शर्मा से बात करते हुए कहते हैं कि 'मेरे पास अब बैट नहीं है, 6 बैट ले लिए यार सब ने।' बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ये वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। खास बात ये भी है कि इस वीडियो में रोहित अपना किट बैट दिखाते नज़र आए हैं जिसमें सच में सिर्फ दो ही बैट बचे दिख रहे हैं।
"Mere paas bat nahi hai ab. 6 bats le liya yaar sabne"
— Mumbai Indians (@mipaltan) June 2, 2025
Ye koi baat hui #MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #PBKSvMI pic.twitter.com/ZfdTcTICIk
ये भी जान लीजिए हिटमैन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी टीम के जूनियर प्लेयर अर्जुल तेंदुलकर से झुककर हाथ मिलाते देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं, वो टीम के सभी सपोर्ट स्टाफ से भी दिल खोलकर मुलाकात करते हैं और फिर विदा लेते हैं। आप ये वीडियो भी नीचे देख सकते हो।
The way Rohit Sharma is meeting everyone from Mumbai Indians players to the smallest support staff before going home.
— (@rushiii_12) June 2, 2025
The most humble and down-to-earth man @ImRo45 pic.twitter.com/3cGUAbQoyY