Rohit Sharma Viral Video: IPL 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपना आखिरी मुकाबला बीते शुक्रवार (17 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ वानखेड़े स्टेडियम में खेला जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 38 बॉल पर 10 चौके और 3 छक्के लगाकर 68 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले हिटमैन अपने कुछ साथियों से बातचीत करते नज़र आए और जब उन्हें कैमरामैन ने ऐसा करते हुए कैद करने की कोशिश की तो रोहित ने हाथ जोड़कर कैमरामैन से एक खास गुजारिश कर दी।
दरअसल, हिटमैन एक मस्तमौला इंसान हैं और वो मैदान के अंदर और बाहर भी ऐसे ही रहते हैं। यही वजह है उनके अकसर ही मज़ेदार वीडिया और ऑडियो वायरल हो जाते हैं। बीते समय में ऐसा कई बार हुआ है। यही वजह है रोहित ने जैसे ही कैमरामैन को उनका वीडियो बनाते हुए देखा तो उन्होंने तुरंत हाथ जोड़कर ये गुजारिश कर दी है कि वो ऑडियो बंद कर दें।
Rohit Sharma pic.twitter.com/BUrnLZmFaY
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 17, 2024
हिटमैन ने कैमरामैन को देखकर कहा, 'भाई ऑडियो बंद करो हां... एक ऑडियो ने मेरा वाट लगा दिया है।' यहां रोहित अपने वायरल ऑडियो 'गार्डन में घूमना नहीं' वाले ऑडियो की बात कर रहे थे।