Rohit Sharma Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final) का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने इस महामुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम किसी भी हाल में यह बड़ा मुकाबला जीतना चाहेगी, लेकिन इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें हिटमैन डगमगाते नज़र आ रहे हैं। यहां रोहित के साथ दुर्घटना घट सकती थी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और भारतीय टीम को बड़ा झटका लगने से बच गया।
दरअसल, यह घटना भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले के टॉस से पहले घटी। रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम से उतरकर मैदान पर जा रहे थे। इसी बीच सीढ़ियों से उतरते समय हिटमैन के कदम डगमगाए और वह गिरते-गिरते बच गए। हिटमैन ने खुद को संभाला जिस वजह से भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगने से बच गया। अगर यहां रोहित सीढ़ियों से गिर जाते या उनके पैर पर किसी तरह की चोट आ जाती तो ऐसे में भारतीय टीम को बेहद बड़ा झटका लग सकता था, हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) June 7, 2023
बता दें कि इसके बाद रोहित मैदान पर गए और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा और भारतीय टीम ने ओवल की हरी पिच को ध्यान में रखकर अपनी प्लेइंग इलेवन में 4 तेज गेंदबाज़ों को जगह दी है। जी हां, इसका यह मतलब है कि भारतीय स्टार गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके हैं। रोहित ने अपने बॉलिंग अटैक में चार तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को चुना है। वहीं एक स्पिनर के तौर पर टीम में रविंद्र जडेजा मौजूद हैं।