इंटरनेशनल लीग टी20 2025-26 (ILT20 2025-26) का पहला क्वालीफायर मुकाबला बीते मंगलवार, 30 दिसंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था जहां डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) की टीम ने एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) को 45 रनों से धूल चटाकर शानदार जीत हासिल की और अपना फाइनल का टिकट भी पक्का कर लिया। हालांकि इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जब एमआई के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) डेजर्ट वाइपर्स के कैप्टन सैम करन (Sam Curran) के काल बन गए और उन्होंने एक ओवर ही में पूरे 22 रन ठोक डाले।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरा नज़ारा एमआई की इनिंग के 18वें ओवर में देखने को मिला। डेजर्ट वाइपर्स के लिए ये ओवर खुद कैप्टन सैम करन करने आए थे जो कि उनकी एक भूल साबित हुई। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां रोमारियो ने सामने वाले गेंदबाज़ को पहली गेंद से ही अटैक करने का मन बना लिया था।
सैम करन ने यहां रोमारियो को अपना पहला ही गेंद बॉडी पर एक स्लोअर बॉल फेंका जिसे देखकर कैरेबियाई खिलाड़ी की तो आंखें ही चमक गई और उन्होंने पुल करके एक बड़ा छक्का लगा दिया। इसके बाद तो वो रन मशीन ही बन गए और उन्होंने अगली तीन गेंदों पर एक छक्का और दो लगातार चौके ठोके। इसके अलावा आखिरी दो गेंदों में से रोमारियो ने एक बैट से कनेक्ट की और 2 रन लिए। इस तरह उन्होंने सैम करन को एक ओवर में पूरे 22 रन ठोके।