8 सितंबर। ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 51 ओवर में 174 रन तक अपने छह विकेट गंवाकर संकट में पड़ता दिख रहा है। भारत अभी इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 332 के स्कोर से 158 रन पीछे है जबकि उसके चार विकेट शेष हैं। स्कोरकार्ड
स्टंप्स के समय रवींद्र जडेजा (8) और अपना पदार्पण मैच खेल रहे हनुमा विहारी (25) रन बनाकर नाबाद लौटे। जडेजा 10 गेंदों की पारी में दो चौके और विहारी 50 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।
भारत ने तीसरे सत्र में 121 रन बनाए और पांच विकेट गंवाए। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
भारत के कप्तान विराट कोहली 49 रन बनाकर एक बार फिर स्लिप में कैच आउट हुए। बेन स्टोक्स ने कोहली को ड्राइव करने के लिए ललचाया और गेंद कोहली के बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे स्लिप में खड़े जो रूट के पास कैच चली गई।
कोहली आउट होकर बेहद ही निराश नजर आए। देखिए वीडियो
— Gentlemen's Game (@DRVcricket) September 8, 2018