कैरेबियन प्रीमियर लीग का 17वां मुकाबला जमैका तल्लावाह और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच बुधवार (14 सितंबर) को खेला गया था, जिसे पैट्रियट्स की टीम ने 8 विकेट से जीतकर अपना नाम किया। इस मैच के दौरान एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, तल्लावाह की बैटिंग के दौरान रोवमैन पॉवेल रन आउट हुए जिसके कारण उन्होंने नॉन स्ट्राइक एंड से सीधा डगआउट तक दौड़ लगा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना तल्लावाह की पारी के 11वें ओवर की है। टीम के लिए जोनगो और पॉवेल की जोड़ी मैदान पर थी। ओवर की तीसरी गेंद पर जोनगो ने शॉट फाइनल लेग की तरफ बॉल को फ्लिक किया। बैट से गेंद निकले के तुरंत बाद दोनों ही बल्लेबाज़ों ने एक रन चुराने के लिए पिच के बीच दौड़ लगाई। इसी बीच पैट्रियट्स के फील्डर ब्रेविस ने भी चुस्ती दिखाते हुए गेंद को कलेक्ट किया और अपनी डायरेक्ट हिट के दम पर स्टंप के ऊपर रखे बेल्स गिरा दिए।
रोवमैन पॉवेल रन आउट हो चुके थे और उन्हें अच्छे से इस बात का अंदाजा था। यही कारण है उन्होंने मैदान पर रुकना ठीक नहीं समझा और वह भागते हुए सीधा डगआउट की तरफ चले गए। बता दें कि इस मुकाबले में रॉवमैन पॉवेल बल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर सके और 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।
Direct hit!!! A BIG run out to send the dangerous Rovman Powell back to the dugout! Watch the magic moment here, brought to you by @fun88eng...#CPL22 #JTvSKNP #CricketPlayedLouder #Fun88 #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/gDA75UMB5z
— CPL T20 (@CPL) September 14, 2022