Advertisement
Advertisement
Advertisement

नन्हे बच्चे को बचाने के लिए रोवमैन पॉवेल ने लगा दी जान, खत्म हो सकता था क्रिकेट करियर; देखें VIDEO

रोवमैन पॉवेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह खुद की चिंता किए बगैर छोटे बच्चे को बचाते नज़र आए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 27, 2023 • 13:41 PM
Cricket Image for नन्हे बच्चे को बचाने के लिए रोवमैन पॉवेल ने लगा दी जान, खत्म हो सकता था क्रिकेट कर
Cricket Image for नन्हे बच्चे को बचाने के लिए रोवमैन पॉवेल ने लगा दी जान, खत्म हो सकता था क्रिकेट कर (Rovman Powell)
Advertisement

Rovman Powell Video: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन में खेला गया था जिसमें रनों का अंबार लगा। इस मैच में एक नहीं बल्कि दो-दो शतक देखने को मिले। पहले जॉनसन चार्ल्स (118 रन 46 गेंद) ने तूफानी शतकीय पारी खेली और फिर क्विंटन डी कॉक (100 रन 44 गेंद) ने साउथ अफ्रीका के लिए शतक ठोक दिया। इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर क्रिकेट फैंस के बीच कैरेबियाई कप्तान रोवमैन पॉवेल के लिए इज्जत काफी बढ़ चुकी है।

रोवमैन पॉवेल ने फील्डिंग के दौरान सभी का दिल जीता। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी के दौरान क्विंटन डी कॉक ने तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेला था। यहां गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी जिसे रोकने के लिए पॉवेल ने तेजी से दौड़ लगाई। जब गेंद बाउंड्री रोप के करीब पहुंची तब यह घटना घटी।

Trending


दरअसल, बाउंड्री रोप के पास एक छोटा बच्चा खड़ा था और वह गेंद को पकड़ना चाहता था। पॉवेल तेजी से भागकर बाउंड्री तक आए थे, ऐसे में अगर वह गेंद को पकड़ने की कोशिश करते तो नन्हे बच्चे को गंभीर चोट लग सकती थी। यह ध्यान में रखकर पॉवेल ने गेंद को छोड़ते हुए अपनी दिशा बदल ली। इसी कारण वह चोटिल हो गए। खेल थोड़ी देर रोका गया और फिजियो ने उन्हें चेक किया। पॉवेल को गंभीर चोट नहीं आई थी, लेकिन वह गंभीर रूप से चोटिल भी हो सकते थे। यही कारण है अब क्रिकेट फैंस पॉवेल की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

बता दें कि इस हाईस्कोरिंग गेम में रनों का अंबार देखने को मिला। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद वेस्टइंडीज ने जॉनसन चार्ल्स (118), काइल मेयर्स (51), और रोमारियो शेफर्ड (41) ने विस्फोटक पारी खेली जिसके दम पर कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में 258 रन बनाए। इसके बाद क्विंटन डी कॉक (100), रीजा हेंड्रिक्स (68), और एडन मार्करान (38) ने रनों का बरसात करके 259 रनों का लक्ष्य महज 18.5 ओवर में हासिल करके जीत हासिल कर ली।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement