Ruturaj Gaikwad MPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में धमाल मचाने के बाद अब महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 (Maharashtra Premier League) में तहलका मचा रहे हैं। जी हां, भारतीय टीम का ये युवा बल्लेबाज़ थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार ही अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी से क्रिकेट फैंस का दिल जीत रहा है। अब MPL के पहले मैच में गायकवाड़ ने 237.04 की स्ट्राइक रेट 64 रन ठोककर अपने इरादे साफ कर दिये हैं।
इस टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ पुनेरी बप्पा टीम की अगुवाई कर रहे हैं। यह मुकाबला पुनेरी बप्पा (Puneri Bappa) और कोल्हापुर टस्कर्स (Kolhapur Tuskers) के बीच गुरुवार (15 जून) की शाम खेला गया था। मुकाबला में ऋतुराज गायकवाड़ ने 27 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाज़ी करके 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 64 रन ठोके। यानी महज 10 गेंदों पर चौके छक्कों की मदद से गायकवाड़ ने 50 रन बना डाले।
Our rating for @Ruutu1331
— FanCode (@FanCode) June 15, 2023
Also, the number of s he hit tonight!
.
.#MPLonFanCode pic.twitter.com/SA1h1h6VdT
बता दें कि हाल ही में आईपीएल 2023 में भी गायकवाड़ का बल्ला खूब गरजा था। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज ने टूर्नामेंट में 16 मैचों में 42.14 की औसत से 590 रन बनाए थे। अब अपनी फॉर्म को आगे बढ़ाते हुए गायकवाड़ महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में भी अपना दम दिखा रहे हैं। गौरतलब है कि ऋतुराज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम के स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर चुने गए थे, लेकिन निजी कारणों से वह टीम का हिस्सा नहीं बन सके।