महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू कर चुके हैं। राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में अर्जुन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कमाल की गेंदबाज़ी की। यहां उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को आउट करके अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट भी हासिल किया। यही वजह है छोटे तेंदुलकर काफी चर्चाओं में हैं, लेकिन इसी बीच अर्जुन का एक ऐसा वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह अपशब्द कहते नज़र आए हैं।
जी हां, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान एक घटना ऐसी घटी जब अर्जुन तेंदुलकर गुस्सा गए। दरअसल, मुंबई इंडियंस की इनिंग के दौरान अर्जुन अपने साथी खिलाड़ियों के साथ डगआउट में बैठे थे। यहां कैमरामैन ने अचानक उन पर फोकस किया। यही वजह थी कि अर्जुन थोड़े असहज हो गए और उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी की तरफ देखकर कुछ कहा।
Did Arjun Tendulkar say, "Mujhe jaan much kar dikhate BC" when the camera pointed at him?
— Sameer Allana (@HitmanCricket) April 18, 2023
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो चुका है। फैंस का मानना है कि कैमरामैन पर गुस्सा होकर अर्जुन ने गाली दी। ट्विटर यूजर्स के अनुसार अर्जुन ने कहा 'ये मुझे जानबूझकर दिखाते हैं...' हालांकि वीडियो में अर्जुन की आवाज कैद नहीं हुई जिस वजह से अर्जुन ने क्या कहा? इसका सटीक अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल हैं।
— Sameer Allana (@HitmanCricket) April 18, 2023