रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला गया था जिसे सचिन तेंदुलकर की टीम ने 61 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया। इस मुकाबले के दौरान एक बार फिर महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरे और पूरा मैदान सचिन-सचिन के नाम से गुंज उठा। इस मैच में सचिन ज्यादा रन नहीं बना सके, लेकिन उनके बैट से उनका ट्रेंडमार्क शॉट देखने को मिला जिसे देखकर फैंस को 19 वर्षीय युवा सचिन की याद जरूर आ गई।
इंडिया लीजेंड्स के लिए कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 15 गेंदों पर महज़ 16 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से महज़ 2 चौके निकले। लेकिन इस लीजेंड बल्लेबाज़ के बैट से निकला एक चौका ही क्रिकेट फैंस को समय में पीछे ले जाने के लिए काफी था। सचिन ने अपना ट्रेंडमार्क शॉट खेला जिसे देखकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गई और अब इस शॉट का वीडियो वायरल हो रहा है।
सचिन का क्लासिक शॉट मकाया एंटिनी के खिलाफ देखने को मिला। दिग्गज गेंदबाज़ एंटिनी साउथ अफ्रीका के लिए पावरप्ले का चौथा ओवर करने आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर गेंदबाज़ ने गेंद को पिच पर पटका जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने बॉल की लाइन को परखा और सीधे बैट के साथ दर्शनीय शॉट खेलकर चौका बटोर लिया।
The master ..@sachin_rt #srtforever #RoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/v7CgQz0SDo
— Vibavesh Ramesh (@vibavesh) September 10, 2022