पाकिस्तान के 22 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज़ सैम अयूब (Saim Ayub) गज़ब का नो लुक शॉट मारते हैं। वो ये शॉट खेलने वाले माहिर खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस वन-डे कप के एक मुकाबले के दौरान वो ऐसा करते हुए आउट हो गए। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस तरह आउट होने पर सैम अयूब का मज़ाक बना रहे हैं।
ये घटना चैंपियन वन-डे कप 2024 के तीसरे मुकाबले के दौरान घटी। ये मैच पैंथर्स (पाकिस्तान) और डॉल्फिस (पाकिस्तान) के बीच फैसलाबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान सैम अयूब फ्लॉप रहे और 11 बॉल पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट मीर हमजा ने चटकाया जिनकी बॉल पर वो एक नाकाम नो लुक शॉट मारने की कोशिश में अपना विकेट दे बैठे।
डॉल्फिस चैंपियंस कप के एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मीर हमजा के ओवर की चार बॉल पर सैम अयूब एक रन भी नहीं बना पाते और फिर पांचवीं बॉल पर अपने नो लुक शॉट को मिस टाइम कर देते हैं। जब वो ये शॉट मारते हैं तो शुरू में उन्हें ऐसा लगता है कि वो बॉल मिडिल हुआ है, जिस वजह से वो उसे देखते ही नहीं। लेकिन फिर कुछ सेकेंड बाद ही उन्हें ये समझ आ जाता है कि उनसे गलती हो गई है। मोहम्मद हुरैरा उनका आसान कैच पकड़ते हैं जिसके साथ ही सैम को निराश पवेलियन लौटना पड़ता है। यही वजह है इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Watch @mirhamza_k take the important wicket of Saim Ayub! #DiscoveringChampions | #BahriaTownChampionsCup | #LakeCityPanthersvDolphins pic.twitter.com/xEgvbPnUmu
— Dolphins Champions Cup (@PCB_Dolphins) September 14, 2024